(7) ओ साइकिल वाले बाबू!🚲🎶🎺
पंकज खन्ना 9424810575 साइकिल संगीत की अगली/पिछली ब्लॉग पोस्ट्स: (1) साइकल संगीत- परिचय (3/6/2025) (2) सावन के नज़ारे हैं। (खजांची 1941) 15/8 (3) ओ दूधवाली ग्वालनिया (सीधा रास्ता 1947) 23/8 (4) ए मोहब्बत उनसे मिलने ( बाजार 1949) 29/8 (5) मेरे घुंघर वाले बाल ( परदेस 1950) 3/9 (6) एक दिन लाहौर की ठंडी (सगाई 1951) 10/9 आज का गीत: ओ साइकिल वाले बाबू। गीत : ओ साइकिल वाले बाबू । फिल्म : अजीब लड़की(1952)। गायक : जी एम दुर्रानी । गायिका : शमशाद बेगम। गीतकार : शकील बदायुनी। संगीतकार : गुलाम मोहम्मद । पर्दे पर कौन है !? श्याम कुमार या रहमान और नसीम बानो या कुक्कू,पता नहीं। क्योंकि इस गीत का सिर्फ ऑडियो उपलब्ध है। फिल्म की कहानी क्या रही होगी!? बस गैस ही कर सकते हैं। लेकिन फिल्म के ये दस गाने जरूर गवाही देते हें कि फ़िल्म की नायिका "अजीब लड़की" परंपराओं के साँचे में ढलने से इंकार करती है। वो सोचती है, चुनती है, और टक...